डेस्क – खबर खुलेआम पावेल अग्रवाल
आज शाम चोरी करने एक घर में घुस रहे एक युवक को मुहल्लेवासियो ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है वहीं वारदात में शामिल दो अन्य युवक फरार हो गए हैं साथ ही युवक के पास से मिर्ची पावडर भी मिला है जिससे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के कयास लगाए जा रहे है।आपको बता दे की घटना धरमजयगढ़ के कोदवारी पारा की है। जहां प्रदीप बेहरा निवासी रैरुमा अपने दो साथी सोहेल खान निवाड़ी रायगढ़ और सोनू यादव निवासी बिहार के साथ धरमजयगढ़ के कोदवारीपारा के एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए घूस रहा था इसी दरमियान मुहल्लेवासियो की नजर चोरो पर पड़ गई और सभी भागने की कोशिश करने लगे जिसमे दो युवक बाइक से फरार हो गए वहीं एक युवक गिर गया जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई है।जिसे डायल 112 की मदद से स्थानीय सिविल अस्पताल लाया गया है जहा उसका उपचार किया जा रहा है। साथ ही घटना में शामिल दो अन्य युवकों की तलाश जारी है।