घरघोडा से तमनार जिंदल स्कूल जा रही बस न 03 की एक्सीडेंट हो गई है जो बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी । घरघोडा से झाँकदरहा के बीच बस और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हुई जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई है जानकारी अनुसार सभी बच्चे सुरक्षित है। किसी बच्चे को चोट नही लगी है । पुलिस मौके पर पहुँच गई है ।
मृत युवक का नाम त्रिभुवन सिंह निवासी बार जो एनटीपीसी तिलाइपाली में काम करता है ।