घरघोड़ा – आज एकता वाहन चालक कल्याण समिति द्वारा 3 सूत्रीय मांगों को लेकर आज एसइसीएल के बरौद में चक्काजाम किया गया हैं। वाहन चालक संघ द्वारा आरोप लगाया जा रहा है की विगत तीन वर्षो से रोजगार हेतु ज्ञापन दिया जा रहा , परंतु एसइसीएल प्रबंधन द्वारा क्षेत्र के युवा बेरोजगार को छलने का काम कर रही है जिसके लिए संघ द्वारा आज बरौद माइंस को अनिश्चितकालीन के लिए बंद किया गया है ।
बिग ब्रेकिंग – एकता वाहन चालक कल्याण समिति द्वारा एसइसीएल बरौद में किया गया चक्काजाम
Published On: March 14, 2023 10:56 am