बिग ब्रेकिंग – आज एक चीतल की मौत से वन विभाग में मचा हड़कंप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20221128 195151

रायगढ़ जिले के घरघोडा उप वन मंडल के तमनार वन परिक्षेत्र के पूँजीपथरा के क.क्र 830 , 831 ग्राम पंचायत तुमीडीह क्षेत्र में एक चितला हिरण की मौत का मामला प्रकाश मे आया हैं । रायगढ़ वन मंडल के घरघोडा उप वन मंडल में आये दिन जंगली जानवरों की मौत हो रही है। कुछ दिन पूर्व हांथी की मौत का का मामला ठंडा नही हुआ और आज ग्राम पंचायत तुमीडीह के जंगल से एक चीतल भटकते हुए गांव की तरफ आ गया जहां आवारा कुत्तों ने चीतल पर हमला कर दिया । कुत्तों से जान बचाने के लिए दौड़ाते हुए अयोध्या माझी के बॉडी में चला गया। हिरण को बचाने के लिए कुत्तों की टोली को ग्रामीणों ने खदेडा जिस कारण वह जंगली जानवर कुएं में गिर गया जब गिरी तब जिंदा था निकले में लेट होने के कारण एक बार फिर एक हिरण की जन चली गई । वन विभाग के अधिकारियों द्वारा चीतल शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराकर शव को अभ्यारण भेज दिया गया है । हमारे क्षेत्र में जंगली जानवरों का कोई कमी नहीं है जंगल कटने से जंगल में रहने वाले जानवर आए दिन इस प्रकार की घटना के शिकार हुआ करते हैं वही जंगल विभाग अपने जीव जंतुओं को बचा पाने में कमजोर साबित हो रहा है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment