गिरफ्तार आरोपी को रिमांड पर भेजा , घरघोड़ा पुलिस की कार्यवाही
घरघोड़ा थाना में प्रार्थि अखिलेष तिवारी की रिपोर्ट दर्ज कराया था कि ट्रेक्स एंड टावर्स इन्फ्राटेक प्रालि हैदराबाद साईड आफिस मौहापाली घरघोडा द्वारा बासनपाली से रायकेरा के मध्य रेल साइडिंग का काम चल रहा है। 06 माह पूर्व से बरकसपाली से रायकेरा के मध्य फिटिंग सामान जैसे फिस प्लेट नट बोल्ट इआरसी चाबी लाइनर लगाया गया था जिसका लोकेशन 35/500 से 46/500 तक रेल्वे लाइन बिछाया गया था जिसकी कीमती लगभग 35 हजार रूपये को दिनांक 15 फरवरी 22 से दिनांक 10 अगस्त के मध्य किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया। विवेचना के दौरान मुखबीर से दिनेश उर्फ ठूनी राठिया एवं मंगल धनवार ग्राम टेण्डा नवापारा का रहना बताया जो रात में बरकसपाली से रायकेरा के मध्य रेल्वे लाईन के सामान को चोरी करना बताये। जिन्हे तलब कर बारीकी से पुछताछ की गई जो अपराध का घटित करना कबुल करने से संदेहियों को पुलिस हिरासत में लेकर थाना लाये। पुछताछ कर आरेापी दिनेश उर्फ ठूनी राठिया से रेल्वे सामान को जप्त किया गया प्रकरण के आरोपीयों के द्वारा अपराध का घटित करना सिद्ध पाये जाने से आरोपीयों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।