घरघोड़ा :- विकासखण्ड स्तरीय उमंग बाल मेला शास. बालक उ.मा. शाला घरघोड़ा परिसर में धरमजयगढ़ के विधायक माननीय लालजीत सिंह राठिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया जिसमें विकासखण्ड अंतर्गत 21 संकुल केंद्र के शासकीय विद्यालयों के प्रतिभावान छात्रों ने अपनी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर छात्रों ने निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, ऑनलाइन ऑफलाइन कक्षाओं का सतत संचालन , निःशुल्क गणवेश वितरण , सीख कार्यक्रम ,महतारी दुलार योजना , का स्टॉल लगाकर अपने शिक्षकों के साथ प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि विधायक लालजीत सिंह राठिया व शिशु सिन्हा नप अध्यक्ष का स्वागत बीईओ घरघोड़ा के पी पटेल , आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य संजय पंडा द्वारा किया गया
धरमजयगढ़ विधानसभा विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया ने उमंग कार्यक्रम के दौरान समारोह को सम्बोधित करते हुए शिक्षा की मुख्य धारा से शिक्षकों – पालकों को जुड़ने की अपील की शासन की महत्वकांक्षी योजना का प्रचार प्रसार करने के लिए कहा इस दौरान विधायक शिक्षकों से अंग्रेजी में भी बात करने को कहा जिससे बच्चों को अंग्रेजी माध्यम का माहौल मिले , शिशु सिन्हा अध्यक्ष न.प. ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया , कार्यक्रम में रितेश शर्मा पार्षद , पूनम चौहान पार्षद , मुरली गुप्ता , अशोक पंडा, निर्मल सिंह ठाकुर , जनक राठिया सरपंच बोकरामुडा , शैलेश शर्मा ,सूरज शर्मा , हेम सिंह राठिया , के साथ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के.पी. पटेल प्राचार्य – राजेश मिश्रा एवं अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी, पत्रकार गण , कर्मचारी शिक्षक छात्र उपस्थित थे।
लोगो को आज अपने सरल सहज विधायक का एक अलग अंदाज देखने को मिला जहाँ उमंग मेला में स्वामी आत्मानंद स्कूलों के शिक्षकों से अंग्रेजी में बात करते देख उपस्थित लोगों ने विधायक के अंग्रेजी की जमकर तारीफ की , विधायक ने शिक्षकों से कहा बच्चों को जैसा माहौल देंगे बच्चा उसी परिवेश में ढलेगा सरकार की योजना अनुसार बच्चों की अच्छे भविष्य की जवाबदारी आपकी है
संस्था के बच्चों का संयोजन प्रधानपाठक शिव प्रसाद तिवारी ने किया। विद्यालय की ओर नियमित रूप से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन की प्रस्तुति होती रही है।कार्यक्रम को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री पटेल जी ने सम्बोधित करते हुए विकासखण्ड की उत्तम शैक्षणिक संचालन की जानकारी दी।कार्यक्रम का सञ्चालन प्राचार्य श्री राजेश मिश्रा ने किया।