बाल उमंग मेला के मुख्य अतिथि विधायक लालजीत सिंह का अंग्रेजी में संबोधन !!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210716 195602

घरघोड़ा :-  विकासखण्ड स्तरीय उमंग बाल मेला शास. बालक उ.मा. शाला घरघोड़ा परिसर में धरमजयगढ़ के विधायक माननीय लालजीत सिंह राठिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया जिसमें विकासखण्ड अंतर्गत 21 संकुल केंद्र के शासकीय विद्यालयों के प्रतिभावान छात्रों ने अपनी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर छात्रों ने निःशुल्क  पाठ्यपुस्तक वितरण, ऑनलाइन ऑफलाइन कक्षाओं का सतत संचालन , निःशुल्क गणवेश वितरण , सीख कार्यक्रम ,महतारी दुलार योजना , का स्टॉल लगाकर अपने शिक्षकों के साथ प्रस्तुति दी।

IMG20210716145530

 मुख्य अतिथि विधायक लालजीत सिंह राठिया व शिशु सिन्हा नप अध्यक्ष का स्वागत बीईओ घरघोड़ा के पी पटेल , आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य संजय पंडा द्वारा किया गया 

IMG20210716132027

धरमजयगढ़ विधानसभा विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया ने उमंग कार्यक्रम के दौरान समारोह को सम्बोधित करते हुए शिक्षा की मुख्य धारा से शिक्षकों – पालकों को जुड़ने की अपील की शासन की महत्वकांक्षी योजना का प्रचार प्रसार करने के लिए कहा इस दौरान विधायक शिक्षकों से अंग्रेजी में भी बात करने को कहा जिससे बच्चों को अंग्रेजी माध्यम का माहौल मिले , शिशु सिन्हा अध्यक्ष न.प. ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया , कार्यक्रम में रितेश शर्मा पार्षद , पूनम चौहान पार्षद , मुरली गुप्ता , अशोक पंडा, निर्मल सिंह ठाकुर , जनक राठिया सरपंच बोकरामुडा , शैलेश शर्मा ,सूरज शर्मा , हेम सिंह राठिया , के साथ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी  के.पी. पटेल प्राचार्य – राजेश मिश्रा एवं अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी, पत्रकार गण , कर्मचारी शिक्षक छात्र उपस्थित थे। 

Screenshot 2021 07 16 19 56 38 45


लोगो को आज अपने सरल सहज विधायक का एक अलग अंदाज देखने को मिला जहाँ उमंग मेला में स्वामी आत्मानंद स्कूलों के शिक्षकों से अंग्रेजी में बात करते देख उपस्थित लोगों ने विधायक के अंग्रेजी की जमकर तारीफ की , विधायक ने शिक्षकों से कहा बच्चों को जैसा माहौल देंगे बच्चा उसी परिवेश में ढलेगा सरकार की योजना अनुसार बच्चों की अच्छे भविष्य की जवाबदारी आपकी है 

IMG 20210716 195624

संस्था के बच्चों का संयोजन प्रधानपाठक शिव प्रसाद तिवारी ने किया। विद्यालय की ओर नियमित रूप से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन की प्रस्तुति होती रही है।कार्यक्रम को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री पटेल जी ने सम्बोधित करते हुए विकासखण्ड की उत्तम शैक्षणिक संचालन की जानकारी दी।कार्यक्रम का सञ्चालन प्राचार्य श्री राजेश मिश्रा ने किया

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment