घरघोड़ा थाना क्षेत्र एनटीपीसी तलाइपाली के प्रभावित ग्राम पंचायत रायकेरा के 70 वर्षीय बुजुर्ग गोपीचंद ने अपनी बहन रुक्मणी साव के ऊपर कूटरचित दस्तावेज पेश कर एनटीपीसी के अधिकारियों व पटवारी से सांठगांठ कर मुआवजा राशि हड़पने का आरोप लगाया है ।
आपको बता दे कि प्रार्थी गोपीचंद निवासी रायकेरा ने बताया की स्थित निजी स्वामित्व की जमीन खसरा न 515/15 रकबा 0.094 हे . भूमि में पैतृक घर बना हुआ है जिसका निर्माण बल्लभ साहू व गोपीचंद के द्वारा बनाया गया था । गोपीचंद ने आरोप लगाया है कि मेरी पैतृक जमीन खसरा 515/15 रकबा 0.094 हे. भूमि जो एनटीपीसी तलाइपाली द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया । जिसे रुक्मणी साव ने एनटीपीसी तलाइपाली के अधिकारियों , पटवारी के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर मेरे हिस्से का मिलने वाले मुआवजा राशि लगभग 42 लाख रुपये को हड़प लिया है । जिसकी शिकायत गोपीचंद ने जिला कलेक्टर रायगढ़ , पुलिस अधीक्षक रायगढ़ , उप पुलिस अधीक्षक रायगढ़ , एसडीएम घरघोड़ा , एसडीओपी धरमजयगढ़ थाना प्रभारी घरघोड़ा को लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है आवेदन में मुआवजा राशि दिलाने के साथ दोषियों पर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की गई है ।