रायगढ़ । कोतवाली पुलिस द्वारा रेल्वे बंगलापारा में बलवा मारपीट मामले के महिला आरोपी – बेबी यादव, कुसुम ठाकुर और आदित्य उर्फ राजू श्रीवास को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।मारपीट, बलवा की घटना को लेकर 16 मार्च रेल्वे कालोनी बंगलापारा के जितेश सोनकर पिता धीरू सोनकर (उम्र 22 वर्ष) द्वारा आरोपी विशाल ठाकुर और उसके भाई राजू श्रीवास , बाबू ठाकुर और बहन कुसुम ठाकुर, बेबी यादव के विरूद्ध एक राय होकर घर अंदर घुसकर मारपीट और मोटर सायकल को तोड़ फोड़ करने का रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । रिपोर्टकर्ता जितेश सोनकर ने बताया कि दिनांक 09.03.2023 को रात्रि करीब 09:30 बजे बेबी यादव और कुसुम ठाकुर घर के पास आये और पत्नि अंजली ध्रुव को गाली गलौच कर दरवाजा को ठोक रहे थे । हल्ला गुल्ला सुनकर बाहर निकला तो देखा राजू श्रीवास, बाबू ठाकुर विशाल ठाकुर बाहर में खड़े मैं बाहर निकला तो देखा वहां पर राजू श्रीवास, बाबू ठाकुर, विशाल ठाकुर बाहर में खडे थे, बाहर निकला तो वे गंदी गंदी गाली देकर मारपीट करना शुरू कर दिये । बीच बचाव करने मामा जीवन बोले और हितेश सोनकर भी बाहर निकले तो उनके साथ भी हाथ डंडा , हथियार से मारपीट करने लगे आरोपिया- बेबी यादव, कुसुम ठाकुर, राजू श्रीवास, बाबू ठाकुर व विशाल ठाकुर पर धारा 147, 294, 506, 323 आईपीसी + धारा 452, 427 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था ।अपराध विवेचना में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृव में अब तक बलवा के आरोपी- विशाल ठाकुर उसके भाई आशीष ठाकुर उर्फ बडा बाबू को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आज दोपहर फरार आरोपियों की धरपकड़ की कार्यवाही में आरोपिया (1) बेबी यादव पति सुभाष यादव उम्र 30 साल निवासी टीवी टावर थाना चक्रधर नगर जिला रायगढ़ (2) कुसुम ठाकुर पति भी ठाकुर उम्र 28 साल निवासी रेलवे बंगला पारा थाना कोतवाली रायगढ़ (3) आदित्य श्रीवास्तव उर्फ राजू पिता प्रहलाद श्रीवास उम्र 22 साल निवासी कलमीडिपा ईला माल के पीछे रायगढ़ को पकड़ा गया है जो मारपीट, बलावा में शामिल थे । तीनों आरोपियों को बलवा के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के हमराह कार्यवाही में प्रधान आरक्षक दिग्विजय वैष्णव, पेट्रोलिंग स्टाफ प्रधान आरक्षक नरेंद्र यादव, आरक्षक सुशील मिंज और महिला आरक्षक कस्तूरी राठिया की प्रमुख भूमिका रही है ।
बलवा मामले के फरार तीन और आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा रिमांड पर
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment