कबाड़ियों के साथ असामाजिक तत्वों के खिलाफ हिन्दू धर्म सभा ने खोला मोर्चा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230529 120959

घरघोडा हिन्दू धर्म सभा के द्वारा नगर में बढ़ते कबाड़ियों की वजह से हो रहे उद्योगों , रेल्वेसाइडिंग घरों में लोहा पुरानी चीजो की बेतहाशा चोरी को देखते हुए 15 दिवस पूर्व अनुविभागिय अधिकारी राजस्व घरघोड़ा व थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया था । आवेदन पर कोई कार्यवाही नही होने की दशा में हिन्दू धर्म सभा घरघोड़ा के लोग आज थाना प्रभारी से मिल कर कबाड़ियों व बाहरी तत्वों पर कड़ी कार्यवाही के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई । थाना प्रभारी शरद कुमार चंद्रा ने सभी को आस्वस्त किया गया कि सभा के द्वारा दिए गए आवेदन पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी । हिंदू धर्म सभा ने कहा है कि अगर 15 दिवस के भीतर कोई ठोस कार्यवाही नही होने की दशा में हिन्दू धर्म सभा उग्र प्रदर्शन करने की बात कही है

IMG 20230529 WA0029
IMG 20230529 WA0030
IMG 20230529 WA0028

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment