
घरघोडा हिन्दू धर्म सभा के द्वारा नगर में बढ़ते कबाड़ियों की वजह से हो रहे उद्योगों , रेल्वेसाइडिंग घरों में लोहा पुरानी चीजो की बेतहाशा चोरी को देखते हुए 15 दिवस पूर्व अनुविभागिय अधिकारी राजस्व घरघोड़ा व थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया था । आवेदन पर कोई कार्यवाही नही होने की दशा में हिन्दू धर्म सभा घरघोड़ा के लोग आज थाना प्रभारी से मिल कर कबाड़ियों व बाहरी तत्वों पर कड़ी कार्यवाही के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई । थाना प्रभारी शरद कुमार चंद्रा ने सभी को आस्वस्त किया गया कि सभा के द्वारा दिए गए आवेदन पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी । हिंदू धर्म सभा ने कहा है कि अगर 15 दिवस के भीतर कोई ठोस कार्यवाही नही होने की दशा में हिन्दू धर्म सभा उग्र प्रदर्शन करने की बात कही है


