पुराने साल के जाते-जाते हर नया साल के आते आते सारंगढ़ क्षेत्र में एक बहुत बड़ी हृदय विदारक घटना सामने आ रही है जिसमें सारंगढ़ जनपद के अंतर्गत ग्राम टिमरलगा के सरपंच अपने पूरे परिवार सहित खदान में कार में सवार होकर डूब गए जिसने 4 लोगों की मरने की खबर आ रही है वही कार में सवार 15 वर्षीय बालिका बचकर बाहर आ गई है घटनास्थल में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के पुलिस अधीक्षक पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं
कार में सरपंच महेंद्र पटेल उसकी मां उसकी पिताजी उसकी पत्नी और उसकी 15 वर्षीय बेटी सवार थी ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि यह मामला आत्महत्या का हो सकता है खैर इस बात का खुलासा पुलिस के द्वारा ही हो पाएगा घटना बीती रात लगभग 11:00 बजे की बताई जा रही है ऐसा बताया जा रहा है की कार में सवार होकर पूरे घर के सदस्य पहले घूमने गए थे और वापसी में ग्राम टिमरलगा के ही खदान में जोकि बहुत गहरा है जिसमें कार डूब गया अब यह बात स्पष्ट नहीं है की दुर्घटना वस हुआ या जानबूझकर आत्महत्या की दृष्टि से किया गया है। लोगों की बताए अनुसार सरपंच बहुत ही बड़ा कर्ज की बोझ से दबा हुआ था। नए वर्ष आते आते यह एक बहुत बड़ी हृदय विदारक घटना है।।
देर रात लगभग 11 से 11:30 के आसपास की घटना है टिमरलगा क्षेत्र में एक कार पानी से भारी हुई खदान में गिरने की सूचना मिली जिस पर पुलिस मौके पर पहुची और लोगो की मदद से 1 शव को बाहर निकाला जा चुका है वही कार में फंसे अन्य लोगो को निकालने के प्रयास जारी है । शव को पंचनामा शिनाख्ती की जाएगी । पुलिस की कार्यवाही जारी है
माहेश्वर नाग एएसपी सारंगगढ़ बिलाईगढ़