बच्चों ने दी वीर सपूत शहीदों को श्रद्धांजलि

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

AVvXsEjdFTP5RnR6dQ9vnSbEmMNitLgxMurCS53EyTbuOsT0sflzG0xr6zILTKPgPsvDsgyle4XQ2YIGU1raTOb0tls r9nNm9q3 2uzP4M0Xr Ef 1rbql1 liT2CebwTUH iVuzBBNgMyswBHoGKQfc8z4pCwYmS rAj 3pymsyQXxiR4kNVW0c6F 6EA=w640 h304

R.O. No. 13098/21

रिषभ तिवरी की रिपोर्ट

धरमजयगढ़ में कराते प्रशिक्षु बच्चों ने मणिपुण में शहीद हुऐ रायगढ़ के बेटे विप्लव त्रिपाठी एवम् सभी वीर जवानों को रविवार की शाम कैंडल मार्च निकाल कर गांधी चौक में अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। गांधी चौक में शहीदों के सम्मान में गगनभेदी नारे लगाए गए। श्रद्धांजलि दिये जाने के दौरान वहां उपस्थित बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी टीकाराम पटेल ने कहा कि नक्सलियों के कायराना करतूत में शहीद हुए जवानों की शहादत पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम वीर शहीदों के परिजनों के साथ खड़े हैं और उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। 

AVvXsEiS fMOxm4XumBxAKJ8UEWNSKWZJxcJFM4EE3dZIHZGcv y48w7SHvhCZB Or0seCYh0PuDN5Hzq0fCXKbVUCO3B7qY6rzi3BYiz7wznCtWAqONpOduChSvDdHhD3H NzxNCwoiKMMmtRUd7vj M1xn6ispp vgLEYZl5FxFJZT6g8tWhSLrgzC rhz3g=w640 h304

 मणिपुर के चूड़ाचांदपुर जिले के सिनघाट सब-डिवीजन में बीते शनिवार की सुबह उग्रवादियों ने सेना के काफिले पर आईईडी और ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग अफसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी और पांच जवान शहीद हो गए। गाड़ी में विप्लव के साथ बैठी उनकी पत्नी अनुजा शुक्ला और पुत्र अबीर त्रिपाठी की भी मौत हो गई। विप्लव रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी और महिला कॉलेज की लाइब्रेरियन रहीं आशा त्रिपाठी के पुत्र थे।शहीदों को श्रद्धांजलि दिये जाने के दौरान धरमजयगढ़ थाना प्रभारी विजय पैंकरा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष व कराते मास्टर ट्रेनर टार्जन भारती, पार्षद विजय यादव, बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी अनिल पांडेय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नगरवासी उपस्थित रहे।



R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment