वर्ष 2021 को थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर के आरक्षक द्वारा आरक्षी केंद्र की बिना नम्बरी अपराध डायरी असल नम्बरी के लिये प्रस्तुत किया गया, दुष्कर्म की अपराध डायरी घटना से संबंधित थी जिसका मूल घटनास्थल थाना क्षेत्र लैलूंगा है ।
थाना पत्थलगांव में युवती रिपोर्ट दर्ज करायी कि वर्ष 2020 में पत्थलगांव के युवक जानकीनाथ पैकरा की फेसबुक से दोस्ती हुई । उसके बाद जानकीनाथ पैकरा मोबाईल नम्बर लेकर बातचीत करने लगा । दिसम्बर 2020 में जानकीनाथ शादी का प्रस्ताव रखकर मिलने के लिये बोला और लैलूंगा के ग्राम राजपुर में युवती से शारीरिक संबंध बनाया। कुछ दिनों बाद जानकीनाथ युवती को अपने साथ पत्थलगांव ले गया जहां उसे पत्नी की तरह कुछ दिन रखा, कई महीनों तक साथ रहने के बाद आरोपी जानकीनाथ दिनांक 07 सितंबर 2021 को युवती से झगड़ा कर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता द्वारा पत्थलगांव थाने में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । थाना पत्थलगांव से अपराध डायरी थाना लैलूंगा में प्राप्त होने पर आरोपी जानकी नाथ पैकरा पिता धर्मसाय पैकरा उम्र 25 वर्ष निवासी पत्थलगांव के विरुद्ध धारा 376, 313 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी की पतासाजी में लैलूंगा पुलिस पत्थलगांव में आरोपी की गिरफ्तारी के लिये दबिश दिया गया, आरोपी अपने सकुनत से फरार था । थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक प्रवीण कुमार मिंज द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिये मुखबिर तैनात कर सूचना ली जा रही थी जिसके रायगढ़ में छिपकर रहेने की सूचना पर आज टीआई लैलूंगा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।