
बड़ी खबर वन मंडल धरमजयगढ के छाल रेंज से निकल कर आ रही है।
जहां पर हाथी का मौत थमने का नाम नहीं ले रहा है। आपको बता दें, वनमंड़ल धरमजयगढ क्षेत्र के
छाल रेंज के चुहकीमार के जंगल में एक छोटा नर हाथी का शव मिलने की खबर आई है।
और खबर से वनविभाग में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल हाथी की मौत करंट लगने से होने की संभावना जताई जा रही है।