



पत्थलगांव। प्रेस क्लब की नई कार्यकारणी ने पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह से मुलाकात किया। इस मौके पर उपस्थित सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को विधायक ने अपने पदीय दायित्वों का बेहतर निर्वहन करने की अपेक्षा व्यक्त करते हुवे प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित टीम को अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक के समक्ष पत्थलगांव में निर्माण होने वाले प्रेस क्लब भवन के संबंध में भी चर्चा हुई जिस पर विधायक श्री सिंह ने सभी लोगों के आपसी सामंजस्य के साथ प्रेस क्लब भवन निर्माण कराने को लेकर अपनी सहमति जताते हुए कहा कि प्रेस क्लब भवन क्षेत्र के समस्त पत्रकारों के लिए उपयोगी होगा। श्री सिंह ने भविष्य में पत्रकारों के लिए अन्य सुविधाएं को लेकर सकारात्मक संकेत दिए । इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता संरक्षक नीरज गुप्ता स्थाई आमंत्रित सदस्य रविंद्र सिंह भाटिया, रमेश शर्मा, महावीर बंसल , श्याम नारायण गुप्ता एवं उपाध्यक्ष रमेश तिवारी ,जितेंद्र सोनी सचिव अंकित बंसल कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ,संजय तिवारी शिव प्रताप सिंह राजपूत , विकास शर्मा हरि जयसवाल, हैप्पी भाटिया ,अभिषेक शुक्ला, विवेक तिवारी, शुभम बंसल, मन्नू महंत,विशाल राजपूत ,बाबर खान , अजीत गुप्ता ,प्रिंस सिन्हा, दिनेश अग्रवाल, सुरेश साहू उपस्थित थे।














