24 घंटे जन सेवा में लगी 112 लोगो के लिए संजीवनी बूटी का काम कर रही है जंगली क्षेत्र हो या पहाड़ी क्षेत्र 112 को इवेंट मिलते ही निर्धारित समय से पहले पहुँच कर लोगो की सेवा में जुट जाती है आज घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत 14 जून 22 को सुबह में 03:37 में इवेंट क्रमांक 09 मिलने पर पीड़ित परिवार के कॉलर ने बात कर बताया कि पत्नि उमेश्वरी राठिया पति राजकुमार राठिया उम्र 24 वर्ष सकिन रूमकेरा गर्भवती है प्रसव के लिए सहायता की मांग की गई , जिस पर थाना प्रभारी प्रवीण मिंज के दिशानिर्देश पर थाना घरघोड़ा से तत्काल 112 वाहन को मौके पर भेजा गया रवाना हुए की टेरम रोड में ट्रैफिक जाम हो जाने से आगे जाने मे 112 वाहन को बाधित होने से पीड़िता को प्रसव पीड़ा असहनीय होने के कारण ड्राइवर व आरक्षक ने सूझबूझ से आसपास की महिलाओं को एकत्रित कर रास्ता में ही प्रसव कराया गया । प्रसव पीड़िता मां और बच्चे दोनो को ट्रैफिक क्लियर करा कर सीएचसी घरघोडा हॉस्पिटल लाया गया जहां माँ बच्चे को ईलाज हेतु भर्ती कराया गया , माँ और बच्चे को सुरक्षित हॉस्पिटल पहुचाने के लिए परिजनों ने थाना प्रभारी प्रवीण मिंज 112 आर प्रहलाद भगत , चालक जनार सिंह को धन्यवाद दिया।