
सूरज शर्मा घरघोड़ा – किसी शायर का शेर है कि ,वो दरिया ही नहीं जिसमे नहीं रवानी,जब जोश ही नहीं तो फिर किस काम की है जवानी – सोमवार को कुछ इसी तरह युवा जोश से लबरेज़ महाविद्यालय घरघोड़ा N.S.U.I के छात्र नेता रजनीकांत तिवारी व अन्य युवा साथी कचरे से भरे बोरे लेकर नगर पंचायत घरघोड़ा के सांठगांठ की बीजेपी सरकार और ए . सी रूम में बैठे प्रशासनिक अधिकारियों को आईना दिखाने पहुंचे!!आपको बता दें घरघोड़ा नगर पंचायत को स्वच्छता के लिए भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा हाल ही में पुरस्कृत किया गया था!! विगत कई वर्षों से नगर पंचायत घरघोड़ा द्वारा महाविद्यालय के कैंपस में नगर के कचरे को डंपिंग यार्ड के रूप में इस्तेमाल करते हुए डम्प किया जा रहा है था,महाविद्यालय के पास डंपिंग यार्ड बनाने से नाराज़ छात्र इसका लंबे समय से विरोध करते आ रहे हैं!!NSUI के विरोध से डंपिंग का कार्य तो बंद हो गया परंतु आज भी कचरे का ढेर महाविद्यालय की सीमा पर पड़ा हुआ है जो गंदगी का माध्यम बना हुआ है जिसका विरोध करते हुए एन एसयुआई कार्यकार्ताओ ने कचरे से भरी बोरी सीएमओ को भेंट की!!


घरघोड़ा कांग्रेस का उभरता चेहरा,तल्ख तेवर-तीखा लहजा!!
एन एस यु आई के राष्ट्रीय संयोजक रजनीकांत तिवारी हमेशा से अपने तल्ख तेवर और तीखे लहजे से सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे हैं, इससे पहले भी तिवारी ने अनोखे अंदाज में घरघोड़ा नगर पंचायत के मुख्य नगर पंचायत अधिकारी प्रणव प्रवेश प्रधान को दूध पिला कर
अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं इसी तरह फिर से एक बार महाविद्यालय कैंपस को साफ कराने बोरियों में कचरा भर नगर पंचायत अधिकारी को भेंट करने पहुंच गए, बोरियों में भड़क कचड़े और तल्ख अंदाज को देखकर नगर पंचायत अधिकारी के चेहरे का रंग उड़ गया!!
सांठगांठ की भाजपा सरकार को रजनीकांत का 7 दिन का अल्टीमेटम!!
घरघोड़ा नगर पंचायत के सांठगांठ की बीजेपी सरकार और नगर पंचायत अधिकारी को रजनीकांत ने सख्त पर साफ लहजे में यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर 7 दिन के अंदर महाविद्यालय का कचरा कैंपस से नहीं उठाया जाता तो वह सारा कचरा सारे युवा मिलकर नगर पंचायत अधिकारी के कार्यालय में डाल देंगे!! अब इसमें देखने वाली बात होगी कि सालों से महाविद्यालय प्रबंधन के सर में मुसीबत बनाया डंपिंग यार्ड क्या 7 दिनों में साफ कराया जाता है
