प्रवीण मिंज से बच के रहना अब पीने और पिलाने वाले कि खैर नही , महुवा शराब बेचते हुए 15 लीटर शराब के साथ युवक गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा ।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

 

IMG20220527181537

नव पदस्थ थाना प्रभारी प्रवीण मिंज ने अवैध शराब को लेकर लगातार कार्यवाही की जा रही है घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घरघोड़ी में कच्ची शराब बेचते  हुए एक युवक गिरफ्तार हुआ । घरघोडी निवासी रमेश डनसेना पिता रामलाल डांसेना उम्र 19 वर्ष जो खेत दरहा नाला के पास कच्ची महुवा शराब बेचने के लिए खड़ा हुआ था थाना प्रभारी  को मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल हरकत में आई और घेराबंदी कर 15 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया , 34 – 2 -59 के तहत कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया । कार्यवाही में एसडीओपी दीपक मिश्रा के मागर्दर्शन में थाना प्रभारी प्रवीण मिंज , एएसआई विल्फ्रेड मसीह , प्रा आर उदय सिंह , आर. पुरषोत्तम सिदार , आर. नंदू पैंकरा , आर. उधो पटेल, आर वीरेंद्र भगत , आर .बीरबल भगत  शामिल रहे ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21



R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment