चंद्र शेखर जायसवाल की कलम से –
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2022 के परीक्षा में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल- लैलूंगा विकास खण्ड-लैलूंगा जिला-रायगढ़ से कु.मुस्कान अग्रवाल पिता श्याम अग्रवाल ने हाई स्कूल परीक्षा (कक्षा-10वीं) की परीक्षा में 98.17% अंको के साथ प्राविण्य सूची पूरे छत्तीसगढ़ में टॉप टेन में 2 वाँ रैंक प्राप्त हुआ। यह विद्यालय के लिए उपलब्धि है।लैलूंगा की बेटी ने यह साबित कर दिखाया ।मुस्कान के घर मे लोगों का तांता लगा हुआ है । लोग अपने अपने ढंग से बेटी मुस्कान को बधाई और सुभकानाये दे रहे है