पुलिस हेल्पडेस्क के माध्यम से थाना प्रभारी अमित सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंदों तक भी पहुँचा रही मदद !! हेल्पलाइन नंबर जारी किया ….

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210427 080850

जन सेवा के लिए सदैव तत्पर पुलिस , जरूरतमंद दिए गए हेल्पलाइन में संपर्क करे, कोविड नियमों का पालन करें – अमित सिंह थाना प्रभारी घरघोड़ा

IMG 20210427 080903

 बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में लॉक डाउन होने के कारण लोगों को अपने घरों में ही रहना पड़ रहा है जिसके कारण लोगों का रोजगार भी प्रभावित हुआ है ऐसी स्थिति में लोगों को खाद्य सामग्री की है इस विषम परिस्थिति में रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर घरघोडा थाना प्रभारी अमित सिंह को जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम अमलीडीह में कुछ व्यक्ति रोज़ी मजदूरी करने वाले लोग है और ,इनके पास राशन नही होने के जानकारी घरघोडा थाना प्रभारी को सूचना मिलने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए घरघोडा थाना प्रभारी अमित सिंह ने स्टॉफ के साथ जाकर उनको दैनिक राशन का सामान आलू, प्याज, सब्जी, दाल, नमक, तेल उपलब्ध कराया गयाऔर लाकडाउन का पालन करने समझाइस दिया गया तथा आगे परेशानी होने पर सूचना देने बताया गया स्टॉफ के साथ जाकर उन्हें थाना दिया एवम अन्य कोई परेशानी होने पर सूचना देने हेतु बताया। थाना प्रभारी सिह ने बताया कि यह जररूतमन लोगो को यह वितरण किया जाएगा उसके पश्चात हर दिन अलग अलग जगहों पर वितरण किया जा रहा है। वहीं   सामग्री वितरण के दौरान टीआई अमित सिह ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने व साफ सफाई का ध्यान रखने का सलाह भी दिया। सामग्री वितरण के दौरान यह भी कहा गया कि पुलिस हर मदद के लिए आपके साथ है। वही इस मोके पर मुख्य रूप थाना प्रभारी अमित सिंह   एडमन खेस,  राजेश शर्मा ,एएसआई जे के वर्मा, मनोज मरावी, नंदू पैंकरा, उद्धव पटेल , दीपक भगत, सीमा लकड़ा,  सहित पुलिस स्टाप गण मौजूद थे।

कॉरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर पूरे जिले की पुलिस हाई अलर्ट पर है वही पूरे जिले में सघन अभियान तेज है वही घरघोडा पुलिस भी हाई अलर्ट है  कल शाम को घरघोड़ा नगर के वार्ड 2, 3 और 4 सहित कई वार्डो घरों मे जाकर पुलिस ,स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्च कर पूछताछ किया है घरघोडा थाना प्रभारी अमित सिंह ने कहा है किसी भी व्यक्ति को सहयोग की जररूत पड़ती है तत्काल घरघोडा पुलिस से सम्पर्क कर राशन संबंधित या अन्य किसी प्रकार की समस्या है तो अवगत करा सकते है समस्या का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। घरघोडा पुलिस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इस हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है मो 9479193218 न पर सम्पर्क करने की अपील किया गया है।


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment