प्रशासनिक कसावट लाने के लिए रायगढ़ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने 125 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किया है जिसमे घरघोडा धरमजयगढ़ पुसौर जैसे अन्य थाना के प्रभारी व प्रधान आरक्षक , आरक्षक शामिल है। घरघोड़ा थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस को छाल थाना भेजा गया है वही बैस की जगह पर रक्षित केंद्र में रहे शरद चंद्रा को घरघोडा थाना की कमान सौंपी गई है । सीताराम ध्रुव की जगह नंदलाल पैंकरा नारायण मरकाम की जगह सीताराम ध्रुव किये गए है देखे पूरी लिस्ट….
पुलिस अधीक्षक ने जिला के कई थानों में किया बड़ा सर्जरी , बदले गए घरघोडा पुसौर धरमजयगढ़ भूपदेवपुर जैसे थाना प्रभारी के साथ अन्य क्षेत्र के प्रभारी से लेकर प्राआर आरक्षक..!
Published On: April 25, 2023 7:49 am