तमनार – विकासखंड के ग्राम पंचायत कुंजेमुरा के स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल में वृक्षारोपण दिवस आयोजित किया गया । वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ विश्व आदिवासी दिवस का भी कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें शाला विकास समिति के अध्यक्ष व जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष विद्यावती सिदार उपस्थित रही । सर्वप्रथम विद्यावती ने स्कूल प्रांगण में पौधरोपण कर वृक्ष से होने वाले लाभ व उनके गुण के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि वृक्ष है तो- वायु है ,वायु है तो हमारा कल (भविष्य) है ।इसीलिए वृक्षा दोहन ना करें
अपितु अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पूरे विश्व को हरित क्रांति का संदेश प्रदान करें। वही उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में भी उक्त विषय पर भी उद्बोधन रखा जिसमें आदिवासियों के रहन-सहन संस्कृति पुरातत्व कालीन इतिहास के बारे में छात्रों को अवगत कराया । पौधरोपण के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यावती सिदार, शाला प्रभारी एस के पटेल , बी सी बनज, राजेश नामदेव, कुसुम पटनायक, मंजू पटेल , मंजुलता खेस, अनिता एक्का के साथ स्कूल समिती के सदस्य व अन्य ग्रामीण जनों कि उपस्थिति रही।