चंद्र शेखर जायसवाल लैलूंगा की कलम से
लैलूंगा ब्लाक में आने वाले ग्राम पंचायत लमडांड के आश्रित ग्राम कहरचुवा से एक युवक ने परीक्षा में फेल होने के कारण आत्महत्या कर लिया कोटवार सेतराम चौहान ने आज थाना उपस्थित आकर मौखिक मर्ग इंटीमेशन कराया कि कोटवार का भतिजा राकेश सिदार अमरदीप हाई स्कुल लैलूंगा में कक्षा 10 वी की पढ़ाई कर रहा था एवं इस वर्ष परीक्षा दिया था कि 10 वी परिक्षा का परिणाम दिनांक 14 मई को घोषित हुआ एवं परिक्षा परिणाम अपने मोबाईल से देखा फेल होने से दिनांक 14 मई के करीब 03.00 बजे घर से निकला शाम तक वापस नही आया । परिजनों मित्रों ने मोबाईल फोन से फोन लगा कर देखा। मोबाईल फोन में रिंग जा रहा था लेकिन मोबाईल फोन नहीं उठाने से सम्पर्क नही हुआ दिनांक 15 मई को आस पास के गांव में लोगों से पूछताछ कर पता तलाश किया गया । लेकिन रात 08.00 बजे तक कही पता नही चला रात करीब 11.00 बजे मोबाईल लोकेशन से पता किया गया तब लोकेसन के माध्यम से मरघटी पतरा कहरवुआ तरफ गये तो गांव के मुकेश सिदार देखा पैरा के बटिया रस्सी से आम पेड के डगाल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है मृतक कि मृत्यु 10 वी में अनुत्रिण होने से आत्म गलानी से दुखी होकर फांसी लगाकर आत्म हत्या किया है परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच पंचनामा मे लिया है। शव को लैलूंगा हॉस्पिटल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।