एसपी राजेश कुकरेजा व एएसपी माहेश्वर नाग ने स्टार लगाकर दी शुभकामनाएँ
वर्ष 2013 में भर्ती होकर पहली पोस्टिंग घोर नक्सली क्षेत्र कांकेर जिले के थाना छोटे बेठिया में सेवारत रहने के बाद बलोदाबाजार जिला के थाना भाटापारा ग्रामीण चौकी लवन में प्रभारी रहे । वर्तमान में नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में सरसिवा थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ उप निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह को पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार निरीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया है आज पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग डीएसपी हेड क्वार्टर मनीष कुवर एवं ऑफिस के अन्य स्टाफ के समक्ष स्टार लगाया गया एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने हेतु शुभकामनाएं दिया।