सुशील कुमार नायक एसडीओपी धरमजयगढ़ ने शिविर में शामिल होकर रक्तदान वीरों की हौसला अफजाई की !!
रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया !!
कुल 24 लोगो में 11 लोगो ने पहली बार रक्तदान किया !!
घरघोड़ा पत्रकार संघ के नेतृत्व में दिनाँक 30 – 6 – 2021 बुधवार को निर्धारित समय 10 वजे घरघोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
घरघोड़ा पत्रकार संघ और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हमेशा नगर में सामाजिक दायित्व निभाने वाले रूपा रेस्टोरेंट के संचालक राजेश शर्मा ( स्व रामावतार शर्मा की स्मृति में ) व बनवारी लाल गोविंद अग्रवाल के विशेष सहयोग रहा
अतिथि के रूप में नगर में सदैव सामाजिक कार्यो में पहल करने वाले विजय शिशु सिन्हा अध्यक्ष नप घरघोड़ा , किरोड़ी तायल विधायक प्रतिनिधि , सुशील कुमार नायक एसडीओपी धरमजयगढ़ ,अशोक कुमार मार्बल एसडीएम घरघोड़ा की उपस्थिति में व मनमोहन सिंह राजपूत अध्यक्ष श्र.जी. पत्रकार संघ के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया
रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया कुल 24 लोगो ने रक्तदान किया जिसमें 11 युवाओं ने पहली बार अपनी स्वेच्छा और खुशी से रक्तदान किया और रक्तदान करने के बाद उनके चेहरों की लालिमा देखते ही बनती थी , रक्तदान करने के बाद युवक अपने मित्रों को संपर्क कर रक्तदान करने बुलाते नजर आए , कई लोग आए और रक्तदान भी किया । पहली बार रक्तदान करने वालो में मुख्य रूप से रोहन सिन्हा , आदित्य सिन्हा , दीपक मित्तल , पीताम्बर निषाद , गुरनाम , खिरेंद्र पटेल , सुमित पटेल , गुरुचरण , समीर गोस्वामी , आर. वीरेंद्र भगत , प्रमोद साहू रहे , घनश्याम प्रधान , चंद्रशेखर गिरी , गौरव गोपाल , आर. उद्धव पटेल , आर. नंदकुमार पैंकरा , शैलेष शर्मा , हिमराज सबला , डॉ विकाश शर्मा , सोनू सिदार , मछिन्दर , प्रमोद निषाद , अमित पटनायक , इस्माईल खान सहित नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो ने रक्तदान करते हुए समाज के प्रति अपनी जवाबदारी निभाई है , साथ ही सदैव तत्पर रहते हुए लोगो सेवा करने वाले स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के लोगो ने भी रक्तदान किया
कार्यक्रम में व्यस्तता के बाद भी एसडीओपी धरमजयगढ़ अपना कीमती समय निकाल कर शिविर में पहुँचे , एसडीओपी का शिविर में अपने बीच पाकर युवाओ में दुगुनी ऊर्जा का संचार किया
रक्तदान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए घरघोड़ा पत्रकार संघ के प्रेम अग्रवाल , शैलेष शर्मा , सूरज शर्मा , संदीप सिंह , विजय डनसेना ,अम्बिका सोनवानी के साथ स्थानीय नागरिक व बड़ी संख्या में युवा लगे आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजस्व विभाग , स्वास्थ्य विभाग , पुलिस विभाग घरघोड़ा के साथ लखीराम मेडिकल कॉलेज रायगढ़ की रेड क्रॉस टीम शामिल रहे
कार्यक्रम में डॉ एसआर पैंकरा बीएमओ घरघोडा, डॉ विकास शर्मा के मार्गदर्शन व अमित सिंह थाना प्रभारी घरघोड़ा का विशेष सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा ,
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने रक्तदान करने वाले व स्थानीय प्रशासन राजस्व , स्वास्थ्य , पुलिस विभाग को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया