
जिले के तमनार ब्लॉक के अंर्तगत ग्राम पड़िगांव सुपर स्ट्राइकर के तत्वाधान में आयोजित करवाई जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। कार्यक्रम संयोजक नरेश राठिया,विजय साहू, मुकेश राठिया ने बताया कि 15 दिनों तक चली प्रतियोगिता में कुल 38 टीमों ने भाग लिया था। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय मंत्री रवि भगत जी उपस्थित हुए। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पितेष बेहरा अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा तमनार व विशिष्ट अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सहोद्रा दुर्गेश राठिया, यशपाल बेहरा,दीपक पटनायक सांसद प्रतिनिधि, राम पटनायक, बलराम पटनायक,नंद कुमार बेहरा, सलभ पटनायक, चीकू पड़ीहा री, फकीर राठिया, दुर्गेश राठिया, राजकुमार राठिया, सुरेन्द्र साहू, विजय प्रकाश साहू, जय साहू, कृष्णा साहूउपस्थित थे। मंच का संचालन नरेश राठिया ने किया। प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला तमनार व सुपर स्ट्राइकर के बीच खेला गया। जहां तमनार ने टॉस जीत कर तमनार की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 8 ओवर में मात्र 82 रन बनाए। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर स्ट्राइकर की टीम तमनार टीम की घातक गेंदबाजी के आगे केवल 66 रन ही बना सकी। जहां मुख्य अतिथि की ओर से विजेता टीम को ट्राफी के साथ 10हजार रुपए नगद पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं उपविजेता टीम को 5हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। बेस्ट खिलाडी के रूप में विजय , मैन ऑफ द सीरीज सोम बोहि दार व मैन ऑफ द मैच रवि, बेस्ट बॉलर कन्हैया साहू, बेस्ट बेस्ट मेन मुकेश राठिया रहे। इस अवसर पर बाबा, विनय,विजय शंकर साहू, श्याम ज्येष्ठ, पप्पू, चिंटू, बोथा, गोलू, जलेंदर, नानू , गणेश,आदि उपस्थित थे।


