नरेश राठिया तमनार की रिपोर्ट
तमनार : जिले के तमनार ब्लॉक अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र पडिगांव को वास्तुशिल्प के रचनाकार बाबा विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया। ग्राम के जगन्नाथ मंदिर चौक में श्रद्धालुओं के द्वारा विधि विधान से पूजा की गई। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में दर्जनों गांव में पूजा अर्चना बड़ी धूमधाम से संपन्न हुई। इस दौरान गैरेज, वेल्डिग सेंटर, दुकान ,फैक्ट्रियों ,कारखाना आदी में सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर लोगों ने समृद्धि की कामना किया। ग्राम पडिगांव में विश्वकर्मा पूजन के अवसर पर भजन कलाकरों के द्वारा जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भजन कीर्तन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।