जिले में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कॉरोना चेन को तोड़ने को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार पर थाना प्रभारी घरघोड़ा अमित सिंह के नेतृत्व में अति संवेदनशील गांव में प्राथमिकता के आधार पर गाँव गाँव में जाकर ग्राम के सरपंच, सचिव , कोटवार, ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के साथ ग्रामीणों को समझाईश दे रहे है की सार्वजनिक कार्यक्रमों से बचने के साथ, अति आवश्यक न हो तो घरों से नही निकले , कोरोना के लक्षण आने पर तुरंत टेस्ट कराने और टीकाकरण आवश्य कराने की बात कही है ।
घरघोड़ा विकास खंड में कॉरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है जिसको लेकर अमित सिंह विकास खंड के गाँव मे जाकर गाँव के सरपंच सचिव सहित ग्रामीणों को कोविड के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के रोकथाम के संबंध में आवश्यक जानकारी देने के साथ ही शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइंस मॉस्क पहनने , 2 गज दूरी , सेनेटाइजर जैसे नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील कर रहे है । नियमों का पालन नही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की हिदायत भी दे रहे है।