आखिरकार राजस्व अमले ने अतिक्रमित बेशकीमती शासकीय जमीन को कराया खाली !!
घरघोड़ा। स्थानीय शासकीय कॉलेज की खाली पड़ी बेशकीमती सरकारी जमीन पर किए गए बेजाकब्जा पर हुई शिकायत का समाचार स्थानीय अखबारों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके पश्चात स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और आज घरघोड़ा एसडीएम अशोक कुमार मार्बल के दिशानिर्देश में नायब तहसीलदार रामसेवक सोनी द्वारा उक्त अवैध निर्माण को ध्वस्त कर कब्जा खाली कराने की कार्यवाही की गई ।
विदित हो कि चारों तरफ उद्योगों से घिरे घरघोड़ा की जमीन निरंतर काला हीरा उगल रही है, साथ ही तमनार ब्लॉक के लगभग दो दर्जन गाँवों के प्रभावित होने के कारण वहां के हजारों रहवासी अब घरघोड़ा का रुख करने लगे हैं। ऐसे में घरघोड़ा की जमीनों के भाव दिनोंदिन आसमान छूने लगे हैं। इन्हीं कारणों से एक ओर जहाँ कई बाहरी कॉलोनाइजर यहाँ जमीन तलाश रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर भूमाफियाओं की नजर शासन की बेशकीमती जमीनों पर भी पड़ रही है। इसी सिलसिले में घरघोड़ा के वार्ड नं 15 स्थित शासकीय कालेज की शासकीय जमीन पर कुछ भूमाफियाओ ने कब्जा जमा लिया था। उक्त अवैध कब्जे को लेकर नगर के युवा नेता ने एसडीएम से शिकायत की थी, जिसकी खबर स्थानीय अखबारों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मामले को तूल पकड़ता देख घरघोड़ा एसडीएम ने इसे त्वरित संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार को कब्जा हटाने के लिए निर्देशित किया। जिस पर आज नायब तहसीलदार सोनी और राजस्व अमले के अधिकारी कर्मचारी , नगर पंचायत के कर्मचारी , पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे, और सख्ती के साथ अवैध कब्जाधारियों के निर्माण को जेसीबी मशीन से नेस्तनाबूद कर दिया। बता दें कि नगर पंचायत ने कब्जा हटाने का नोटिस उन्हें पहले ही दे दिया था। परंतु बेजाकब्जाधारियों द्वारा कब्जा नहीं हटाने के कारण आज नायब तहसीलदार रामसेवक सोनी की उपस्थिति में अवैधनिर्माण पर जेसीबी चला दी गई और महज कुछ घंटो में ही शासन के लाखों की अतिक्रमित जमीन खाली करा लिया गया।
उल्लेखनीय है कि राजस्व विभाग के अधिकारी आगे भी इस तरह की कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं। फिलहाल नगर में अवैध निर्माण पर कार्यवाही की इस पहली घटना ने अवैध कब्जाधारियों को दहशत में डाल दिया है।
क्या कहते हैं नायब तहसीलदार..
घरघोड़ा में यह बेजा कब्जाधारियों पर कार्यवाही की शुरुआत है। आज शासकीय महाविद्यालय के जमीन पर अवैध कब्जाधारियों के अवैध निर्माण को तोड़ा गया है। आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी। बाकी बचे अन्य जमीन को भी बहुत जल्दी खाली करा ली जायेगी !!
रामसेवक सोनी
नायब तहसीलदार घरघोड़ा