मामले के 02 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया है,
थाना कुनकुरी में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 109/2013 धारा 342,363, 366, 372, 373, 376, 34 भा.द.वि. 4,8 पाक्सो एक्ट, 3(2)5, 3(1)12 sc/st एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध हुआ था ।
प्रार्थिया ने थाना कुनकुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की चम्पा बाई निवासी कुनकुरी और उसका पुत्र वकील चौहान प्रार्थिया को काम दिलाएंगे कहकर प्रार्थिया को अपने घर मे बंधक बनाकर एवं अन्य स्थानों में भेजकर दबाव बनाकर जबरन देह व्यापार कराते थे। दिनांक 23.05.2013 को डबलू नाम के व्यक्ति के साथ प्रार्थिया को भेजने पर वहाँ से किसी तरह प्रार्थिया भाग कर थाना कुनकुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर से थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 109/13 धारा 342,363,366, 372,373, 376, 34 भा.द.वि. 4,8 पाक्सो एक्ट, 3(2)5, 3(1)12 sc/st एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपिया चम्पा बाई और डबलू को उसी दिनांक को गिरफ्तार कर लिया गया था। प्रकरण का अन्य आरोपी वकील चौहान उर्फ प्रह्लाद चौहान निवासी कुनकुरी फरार हो गया था, उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर लगाया गया जो आरोपी वकील चौहान उर्फ प्रहलाद का बिलासपुर में होने की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा दबिश देकर बिलासपुर से अभिरक्षा में लाकर पूछताछ कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, स.उ.नि. मानेश्वर साहनी, प्र.आर. 184 परमजीत सिंह, आर. 59 नंदलाल यादव, आर. 430 जितेन्द्र गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।