नहाने जा रहे बच्चो पर चढ़ा डंफर दो की मौत दो की हालत गंभीर,दो बच्चे खतरे से बाहर …. ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20230326 WA0045

सारंगढ़ – नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बटाऊपाली में सुबह करीब 6:30 बजे आसपास सरायपाली मार्ग की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने दो नन्हे बच्चों की जान ले ली । वही 2 की हालत गंभीर होने के कारण रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है जबकि अन्य दो और बच्चे खतरे से बाहर बताई जा रही है।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
IMG 20230326 WA0044

पढ़िए क्या कहती हैं सरपंच

जब हमने इस विषय में सरपंच रेखा चौहान से बात की तो उन्होंने बताया की सुबह करीब 6 बजे सभी बच्चे नहाने जा रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रहे डंफर ने बच्चो को लापरवाही पूर्वक अपने चपेट में ले लिया जिससे अस्पताल ले जाते वक्त एक बच्चे की मौत हो गई वही अन्य बच्चो को सारंगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लेजाया गया था जहां एक ओर बच्चे ने दम तोड दिया जबकि 2 की हालत गंभीर थी उन्हे सरकारी अस्पताल रायगढ़ रिफर किया गया है और बचे दो बच्चे सही सलामत है।

सरपंच ने बताया की आक्रोशित ग्रामीणों ने इस घटना के बाद चक्का जाम किया गया है और दोषी को पकड़ कर सख्त सजा दिलाने उनकी मांग कर रहे है तो वही मृत बच्चों के परिजनों को उचित मुआवजा राशि दी की भी मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच चुकी है आगे की कार्यवाही जारी है।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment