धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमापाली में आज रात मारपीट का एक मामला सामने आया जिसमे शराब के नशे में धुत्त एक युवक के सिर पर लकड़ी के गेड़ा से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया गया जिसके बाद घायल को स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।आपको बता दे की आमापाली निवासी सेतराम गुप्ता पिता भजोराम गुप्ता शराब पीकर धूत था और आमापाली चौक पर हंगामा कर रहा था इसी बीच सुरेश और नारायण नामक दो युवकों ने उसे लकड़ी के गेड़ा से मारकर हमला कर दिया।फिलहाल घायल युवक का धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में इलाज जारी
नशे में धूत युवक ने मचाया हंगामा , लकड़ी से मार के अन्य का सिर फोड़ दिया
Published On: November 30, 2022 7:15 am