धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमापाली में आज रात मारपीट का एक मामला सामने आया जिसमे शराब के नशे में धुत्त एक युवक के सिर पर लकड़ी के गेड़ा से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया गया जिसके बाद घायल को स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।आपको बता दे की आमापाली निवासी सेतराम गुप्ता पिता भजोराम गुप्ता शराब पीकर धूत था और आमापाली चौक पर हंगामा कर रहा था इसी बीच सुरेश और नारायण नामक दो युवकों ने उसे लकड़ी के गेड़ा से मारकर हमला कर दिया।फिलहाल घायल युवक का धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में इलाज जारी
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।