नशे के लिये रूपये नहीं मिलने पर माता-पिता से नाराज था आरोपी और उठाया आपराधिक कदम .. लोहे के तवा से मारकर बेटे ने पिता का किया हत्या !!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
AVvXsEgd74MMmmfT3oZP1T80UBwhvjd Y1LgtLZqRxiAILyXJuBrtsIhnQddLhvFpPqwwdvBT5udFAeryzFcZBXa5t5dIjLtmqKNA0tsTMG9G1K2h1PhLdzC9o1fJWb97 CMzYXJ7zg8PpEYaKiCydgia5LDY2m5BUFphC6K5sn9JBAHbiVWUm7HylK70 u1dg=s320
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची चक्रधरनगर पुलिस, आरोपी को लिया गया हिरासत में

AVvXsEiOjcuyWrUdxmsjcPgOw52pvkK9j5pOAU2M51tS6jBduudLB2drJ UfQEdnfITiE7P8pwu2 r8VWv2qtDVFQHvNZy Kk5gzRQgjlpAxiGGS2w W0G2SH72OnM3D 2jGU7FKBPMDrXAfvy4Dz9idAxW1snNw6Uo1 9JKL1wZumWoWrMLETmfWjTUvQErNw=w225 h400

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के सुपरविजन में थाना चक्रधरनगर अंतर्गत घटित हत्या के मामले में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया है । कल दिनांक 25.12.2021 की रात्र‍ि थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अभिनवकांत सिंह को *बेलादुला खर्राघाट मांगलिक भवन के पीछे* एक वृद्ध व्यक्ति की हत्या उसके बेटे द्वारा किये जाने की सूचना मिली । गंभीर वारदात की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देकर तत्काल थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । मृतक का नाम धरम सिंह खडिया (उम्र 60 वर्ष) होने की जानकारी हुई । 

AVvXsEh1Dl15QXrTl4ij26Fx7iVOUDYP6tr TbhxDP0CdY7iXbVUDitskQQKniE9ayiEcmSfH 63qmc POmZ r4NWwsIMC8synzi3V6iC3vYAg4825J4297TbaxWEdETfzoI6sCxn40LiM2IbeQYfoNjwh3BZfHJe7qfBfJsleJ6H WazYoGyZEBGAbsC0EZZA=w400 h300

घटना के संबंध में मृतक की पत्नी श्रीमती नीला खडिया (उम्र 55 वर्ष)* बताई कि इनके दो बेटी और एक बेटा *उपेन्द्र खडिया (उम्र 20 वर्ष)* है । बेटा उपेन्द्र सबसे छोटा है जो नशे का आदी है, हमेशा घर में अपने खर्च के लिये रूपये मांगता था और रूपये नहीं देने पर माता-पिता से झगड़ा, मारपीट करता था । श्रीमती नीला खडिया बताई कि पति धरम सिंह खडिया शारीरिक रूप से कमजोर हो जाने से घर में रहते थे, यह मजदूरी कर घर का खर्चा चलाती थी । दिनांक 25.12.2021 के शाम करीब 5:30 बजे उपेन्द्र अपनी मां से नशे के लिये पैसे मांगा, नहीं देने पर उससे हाथ मुक्का से मारपीट किया  जिसके बाद उसकी मां घर से निकलकर अपन भाई बहू के घर चली गई । घर में उपेन्द्र और उसका पिता धरम सिंह थे । थोड़ी देर बाद श्रीमती नीला खडिया और उसकी भाई बहू गंगा बाई वापस घर आये तो देखे धरम सिंह के चेहरे, मुंह पर चोटें लगी थी, खून निकला था और धरम सिंह फौत हो चुका था, पास में लोहे का तावा पड़ा था । उपेन्द्र खडिया को पूछने पर नशे के लिए पैसा नहीं देने से लोहे के तावा से मारना बताया । श्रीमती नीला खडिया के रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में हत्या का अपराध दर्ज कर शव पंचनामा कार्यवाही बाद आरोपी उपेन्द्र खडिया को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है, जिसे शीघ्र न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जावेगा ।



R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment