---Advertisement---

नगर में बेरहमी से कटे पेड़

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में प्रदूषण का स्तर यूं ही नहीं बढ़ रहा है। गाड़ियों का धुआं, कोयला ट्रांसपोर्टिंग,सड़क पर उड़ रहे धूल के साथ ही एक बड़ा कारण हरे-भरे पेड़ों की कटाई भी है। प्रदूषण को कम करने, कार्बन डाइऑक्साइड को सोखने और धूल कण को खत्म करने में बहुत बड़ी भूमिका पेड़ निभाते हैं।

IMG 20230509 WA0152

और इन पेड़ो की रखवाली की जिम्मेदारी वन विभाग को सौंपी गई है।लेकिन इलाके में जिस स्तर पर तेजी से जंगलों का सफाया हो रहा है उसी तरह नगर के भीतर भी एक के बाद एक इमारती और फलदार वृक्षों को निर्ममता पूर्वक बलि चढ़ाई जा रही है।जबकि सरकार प्रतिवर्ष कई लाखों रुपए केवल वन मंडल धरमजयगढ़ में वृक्षारोपण के नाम पर पानी की तरह बहा रही है।और दूसरी तरफ इन वृक्षों को बेरहमी से काटा जा रहा है।ऐसा ही एक मामला धरमजयगढ़ नगर में इन दिनों देखा जा रहा है।जिसमे हॉस्पिटल के पास स्थित पीडब्लूडी के बंगले मे बड़े बड़े पेड़ो को बेदर्दी के साथ काट दिया गया जिसमे बताया जा रहा है की इन पेड़ो से उनके भवन और जान को खतरा था।जबकि इन वृक्षों की परवरिश में कई साल लगे और जब यह बड़े हुए तो इनकी बलि चढ़ा दी गई। हालाकि इन पेड़ो के कटाई की अनुमति ली गई थी किंतु कई बार यह देखा गया है की एक पेड़ को बचाने के लिए भवनों के निर्माण स्थल ही बदल दिया जाता है।लेकिन यहां ऐसा नहीं है।यहां इन वृक्षों को बचाने ना तो वन विभाग सामने आया और ना ही किसी पर्यावरण प्रेमी ने इनके बलिदान पर आपत्ति जताई।

IMG 20230509 WA0149

ऐसे में पर्यावरण संरक्षण जैसी सरकार की तमाम बाते ढकोसला साबित होते देखी जा रही है।बहरहाल इस खबर में हमारा उद्देश्य उन पर्यावरण प्रेमियों को आइना दिखाना था जो निजी कंपनियां आते ही विरोध का स्वर ऊंचा करके अपना पर्यावरण के प्रति प्रेम जाहिर करते है।तथा वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियो को उस नारे की याद दिलानी थी जो पर्यावरण दिवस के दिन इनके स्टेट्स पर डला होता है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment