

लैलूंगा नगर के प्रतिष्ठित मनीराम सिंघानिया का आज दोपहर3 बजे आकस्मिक निधन हो गया है मनीराम 93 वर्ष के थे परिवार में बेटा-बेटी पोता-पोती से भरापूरा परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए है। मिलनसार धर्मपरायण सामाजिक कार्यो में सहभागिता निभाने वाले मनीराम के स्वर्गवास की खबर से पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। जानकारी अनुसार मनीराम का अंतिम संस्कार कल कल दिनांक 16.04.2023 दिन रविवार को सुबह 9 बजे मुक्तिधाम लैलूंगा में किया जाएगा।


