नगर पंचायत ने कार्यलय से लेकर जय स्तंभ चौक तक नगर में निकाली मशाल यात्रा रैली

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2023 04 02 08 51 19 57 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

मशाल रैली में नगर पंचायत अध्यक्ष शिशु सिन्हा , सीएमओ सुमित मेहता , एल्डरमैन , पार्षद सहित स्वच्छता दीदी हुए शामिल

घरघोड़ा नगर पंचायत में आज 1 अप्रैल को भारत सरकार और छत्तीसगढ़ शासन के आदेश के अनुक्रम में 1 अप्रैल को शाम 6 बजे नगर पंचायत घरघोड़ा कार्यलय से स्वच्छ मशाल मार्च नगर कारगिल चौक बस स्टैण्ड होते हुए जय स्तंभ तक विशाल मशाल रैली निकाली गई जिसमें न.प. अध्यक्ष शिशु सिन्हा सहित समस्त जनप्रतिनिधि आम नागरिक स्व सहायता समूह सदस्य गण स्वच्छता दीदी नगर पंचायत कर्मचारी गण सहित सीएमओ सुमित मेहता पीआईयू अमन गुप्ता उपस्थित रहे। नगर के लोगो को स्वच्छ बनाने के लिए जागरूक करने नारेबाजी किया गया । नगर पंचायत अध्यक्ष शिशु सिन्हा द्वारा स्वच्छता शपथ कराया गया. रैली में नागरिकों से स्वच्छता अपनाने, प्लास्टिक उपयोग बन्द करने सहित नगर को स्वच्छ बनाने हेतु आह्वान किया , स्वच्छता मशाल रैली का समापन जय स्तंभ चौक पर किया गया । कार्यक्रम में न.प. अध्यक्ष शिशु सिन्हा एल्डरमैन बाबू ठाकुर पार्षद नीरज शर्मा राजन श्रीवास स्वच्छता दीदियां फूलमती जमुना रजनी सुशीला वंदना सोना तारनी मीना गिरजा राधा कुमारी पुष्पा कर्मचारी दुलार लक्ष्मी कमल गोपाल किशोर पटेल राजेश ठाकुर ईश्वर महेंद्र गौतम स्व सहायता समूहों से सुशीला ठाकुर सहोदरा विलासिनी सहित समस्त सदस्य आम नागरिक सम्मलित रहे

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment