नगर सरकार की बदलेगी तस्वीर
धरमजयगढ़ – सप्ताह भर पहले नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ और अविश्वास प्रस्ताव भारी बहुमत से पारित हो गयाl अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद अब कौन बनेगा नगर पंचायत अध्यक्ष को लेकर शहर में चर्चा का विषय बना रहा और लोग कयास लगाते रहेl अंततः कयासों के दौर में विराम लग गया और संविधान सम्मत कल नगर पंचायत उपाध्यक्ष टार्जन भारती शहर सरकार की कमान संभाल लेंगें l शहर सरकार बदलते ही कई चीज बदल जायेगा जिसमें सबसे पहले नगर सरकार में मंत्री पद होगा जो बदलेगा l वर्तमान में अध्यक्ष समेत कुल पांच सभापति थे l स्वयं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, गगनदीप सिंह कोमल, पवन अग्रवाल, सुरेश किसपोट्टा और बाद में गगनदीप सिंह को हटाकर श्रीमती मीना सिदार को प्रसिडेंट इन काउंसिल में स्थान दिया गया था l लेकिन अब जब शहर सरकार बदल चुकी है तो मंत्रिमंडल का बदलना लाजिमी है l भाजपा के नगर सरकार में स्थान पाने के लिए भाजपा के पास अनुभवी पार्षदों एवं नेताओं का लम्बी कतार है l सबसे पहले स्थान पर चार बार के पार्षद विजय यादव, चार बार के आदिवासी पार्षद सुरेश राठिया, दो बार के आदिवासी पार्षद श्रीमती मंजिला एक्का, दो बार के अनुसूचित जाती वर्ग से श्रीमती मीरा शिवहरी सारथी, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम पटेल के अलावा श्रवण राठिया एवं नन्दलाल प्रजापति हैं l इसके अलावा अविश्वास प्रस्ताव में साथ देने वाले पार्षद भी हैं l अब देखना यह है की भाजपा नेतृत्व एवं पार्षद दल किसको क्या जवाबदारी देती है l भाजपा के लिए भी आने वाला समय चुनौती पूर्ण रहेगा l नगर की जनता हमेशा भाजपा को साथ दी है और अब नगर की बागडोर भाजपा के हाथ में आने के बाद नगर की जनता की
अपेक्षा भी बढ़ना स्वाभाविक है l सबसे पहली चुनौती भाजपा के लिए जो होगी वह यह की पक्ष विपक्ष सबको साथ लेकर चलने की है l साथ ही साथ जन अपेक्षा के अनुरूप नगर विकास भी अहम है l चुकी यंहा सत्ता पक्ष के विधायक और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है ऐसे स्थिति में जन अपेक्षा के अनुरूप नगर विकास भाजपा के अध्यक्ष के लिए एक चुनौती है l समय ही बताएगा की इस काँटों भरी ताज को पहनकर कार्यकारी अध्यक्ष और भाजपा कितनी सफल होती है l