नगर पंचायत अध्यक्ष के वार्ड में 18 वर्ष से अधिक उम्र के अंत्योदय हितग्राहियों को लगा टीका ।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
अध्यक्ष के निर्देशन में टीकाकरण को लेकर नगर पंचायत हुआ सक्रिय !!

IMG20210505172933

शासन के निर्देशानुसार टीकाकरण के तीसरे स्थान की शुरुआत हो गई है जिसमे 18 वर्ष से अधिक उम्र के अंत्योदय हितग्राहियों को वेक्सीन लगवाने के लिए लिये नगर पंचायत सक्रिय रूप से टीका लगने वाले वार्ड में अंत्योदय हितग्राहियों के घर घर जा कर टीका लगाने लोगो को जागरूक किया जा रहा है । शासन द्वारा अंत्योदय योजना के तहत आने वाले हितग्राहियों को पहले वेक्सीन लगाने हेतु निर्देश जारी किये गये है परन्तु अंत्योदय हितग्राही बैक्सीन लगाने को लेकर जागरूक नही है इसके लिये नगर पंचायत अध्यक्ष विजय शिशु सिन्हा के निर्देश पर नगर पालिका अधिकारी विक्रन भगत द्वारा बिधिवत कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है जो घर घर जाकर लोगो को वेक्सीन लगाने जागरूक कर रहे है सीएमओ भगत स्वयं टीम के साथ जाकर वेक्सीन के लिये वार्डो में लोगो को जागरूक कर रहे है  सभी पार्षद गण भी वार्डो में लोगो को प्रेरित कर रहे है लोगो को वैक्सीन को लेकर हो रही अफवाह से दूर रहने का निवेदन किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग वेक्सीन के प्रति जागरूक हो।

IMG20210505172752

नगर पंचायत घरघोड़ा के अध्यक्ष विजय शिशु सिन्हा ने जनता से अपील करते हुये कहा कि कोरोना जैसी आपदा से वेक्सीन से ही राहत मिल सकती है आम जनता अफवाहों में ध्यान ना देकर अपने व अपने परिवार के सदस्यों को अधिक से अधिक प्रेरित कर वेक्सीन लगवाये ताकि इस आपदा से अपने परिवार को सुरक्षित रख सके।

IMG20210505170229




Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment