

धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ कांग्रेस में अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने और प्रस्ताव को पारित कराने वाले दो पार्षदों के ऊपर जल्द ही कार्यवाही की गाज गिरने वाली है इस संबंध में विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ वार्ड क्रमांक 11 और 12 के पार्षदों पर पार्टी के खिलाफ जाकर भाजपा पार्षदों के साथ मिलकर नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी गिराने के आरोप लगे है जिसे लेकर अब पार्टी इन दोनो के खिलाफ जल्द ही कार्यवाही करने वाली है।आपको बता दे की पिछले महीने पार्टी के खिलाफ जाकर वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद पवन अग्रवाल और वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद गगनदीप सिंह कोमल ने मिलकर भाजपा द्वारा लाय गए अविश्वास प्रस्ताव में अपनी सहमति दी थी साथ ही अविश्वास प्रस्ताव लाने में उक्त दोनों पार्षदों के द्वारा महत्त्वपूर्ण भूमिका भी निभाई गई थी।जिसे लेकर अब पार्टी ने कड़ा रुख अपनाना शुरू कर दिया है और इस तरह भीतरघात करने वाले पार्टी के लोगो पर कार्यवाही की गाज गिरानी शुरू कर दी है।


