---Advertisement---

नगपंचायत पत्थलगांव के नए कार्यालय लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद श्रीमती गोमती साय का नाम नही होने से भाजपाईयों में रोष

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पत्थलगांव – नगर पंचायत के नवनिर्मित भवन का 20 जनवरी को आज लोकार्पण कार्यक्रम के लिए आमंत्रण पत्र छपवाए गये हैं। लेकिन अब यह आमंत्रण पत्र भाजपाइयों के बीच विरोध का वजह बन गया है। क्योकि लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद गोमती साय का नाम नहीं है, जिससे लेकर इनके समर्थक भाजपाई सोशल मीडिया के माध्यम से अपना रोष प्रकट कर इसका विरोध कर रहे। भाजपाइयों का कहना है कि नए नगर पंचायत भवन का स्वीकृति भाजपा के शासनकाल में किया गया था और अब किसी कारणवस नगर पंचायत में कांग्रेस की सरकार बनने पर भाजपा नेता को भूल जाना उनकी ओछी सोच को दर्शाती है। इस प्रकार किसी जनप्रतिनिधि का जो कि जनता द्वारा चयन किया जाता है उनका नाम निमंत्रण कार्ड में नहीं होना नगर पंचायत की बड़ी लापरवाही का सबूत है। फिलहाल यह मामला भाजपाइयों में गहमा गहमी बना हुआ है। जशपुर जिले के जिला महामंत्री भुनेश्वरी बेहरा जी बोली की किसी का नाम हो या ना हो कम से कम सांसद श्रीमती गोमती साय जी का नाम होना ही चाहिए था क्यू की महिलाओं की आदर्श और जिले की इतने बड़े अवधे पर बैठी है चाहे किसी भी पार्टी की हो महिला का सम्मान नही कर सकते है ऐसे लोग किसी का सम्मान नहीं करते इनको सिर्फ अपनी राजनीति रोटी सेकनी होती है

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment