रायगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के द्वारा बेहतर कार्य में प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों के उत्साह वर्धन के लिए कॉप ऑफ द वीक दिया जाता है घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित सिंह के नेतृत्व में मातहत द्वारा सक्रियता के साथ किया जा रहा है । जिसका परिणाम आज जिला में गंभीर अपराध निकाल कार्यवाही में घरघोड़ा थाना के एएसआई चंदन सिंह नेताम कॉप ऑफ द वीक चुन कर घरघोड़ा थाना को सम्मानित किया है । एसपी अभिषेक मीणा द्वारा चन्दन सिंह नेताम के कॉप ऑफ द वीक चुने जाने पर थाना प्रभारी अमित सिंह सहित थाना स्टाप ने चंदन सिंह नेताम को बधाई दी है व एसपी मीणा को धन्यवाद दिया गया।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।