घरेलू विवाद पर एक-दूसरे पर तलवार, टंगिया से हमला कर पहुंचाये थे चोट
दोनों भाई छाल थाने में एक दूसरे पर दर्ज कराये थे परस्पर अपराध की रिपोर्ट
छाल क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भुंडीबहरी में दो सगे भाई घरेलू झगड़ा विवाद कर एक दूसरे पर टंगिया, तलवार से वार कर एक-दूसरे को घायल कर दिये थे । घटना की सूचना डॉयल 112 को मिलने पर मौके पर पहुंचकर आहतों को अस्पताल पहुंचाया गया था । दोनों भाईयों के रिपोर्ट पर थाना छाल में अपराध दर्ज किया गया । घटना के बाद से ही दोनों अस्पताल में भर्ती होकर अपना ईलाज करा रहे थे, जहां से दोनों घर जाने के बाद गिरफ्तारी से बचने गांव से फरार थे । थाना प्रभारी छाल निरीक्षक जितेन्द्र एसैया द्वारा गांव जाकर आरोपियों के परिवारजनों एवं आसपास रहने वालों से पूछताछ कर दोनों के संबंध में जानकारी लिया गया तथा आरोपियों के परिजनों एवं मुखबिरों को आरोपियों के गांव आसपास देखे जाने पर सूचना देने निर्देशित किया गया था जिस पर दोनों के गांव में देखे जाने की सूचना पर तत्काल टीआई जितेन्द्र एसैया थाना स्टाफ के ग्राम भुंडीबहरी में दबिश देकर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया, दोनों से घटना में प्रयुक्त हथियार की जप्ती कर आज दिनांक 20 अप्रेल को दोनों न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । नवीन पदस्थापना पर थाना छाल का चार्ज लेने उपरांत थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र एसैया द्वारा इस गंभीर अपराध की डायरी अपने हस्ते लेकर प्रकरण के गवाह तथा हिरासत में लिये गये आरोपियों से पूछताछ करने पर बताये कि आरोपी जगसिंह द्वारा अपने छोटे भाई पर टंगिया से तथा आरोपी जयसिह द्वारा बड़े भाई पर तलवार से सिर में दाहिने ओर मारकर चोट पहुंचाया था । आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तारी बाद आरोपियों के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त टंगिया व तलवार की जप्ती की गई एवं आर्म्स एक्ट विस्तारित कर दोनों अपराधों में आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।