


डेक्स खबर खुलेआम पावेल अग्रवाल


धरमजयगढ़।श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ तहसील इकाई धरमजयगढ़ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर नगर के अस्पताल चौक पर स्थित पत्रकार भवन की भूमि पर झंडा फहराया, और देशभक्ति का संदेश दिया इस अवसर पर पत्रकारों ने संकल्प लिया कि देश की समृद्धि से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देंगे। साथ ही सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी।

वरिष्ठ पत्रकार एवम संघ के संरक्षक अरुण चक्रवर्ती के हाथों ध्वजारोहण किया गया।कार्यक्रम के अंत में संघ के जिला उपाध्यक्ष असलम खान द्वारा स्वतंत्रता दिवस को लेकर वक्तव्य दिया आजादी के परवाने वीर शहीदों को याद किया तथा भारत की एकता अखंडता को बरकरार रखने का आह्वान किया।धजारोहन कार्यक्रम वरिष्ठ पत्रकार अरुण चक्रवर्ती,विजय अग्रवाल वरिष्ठ नागरिक जाहिद खान,संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सजल मधु,जिला उपाध्यक्ष असलम खान,ब्लॉक उपाध्यक्ष गुरुचरण राजपूत,शेख आलम,सचिव विवेक पांडे, सहसचिव पावेल अग्रवाल तथा राजू यादव,कवल राठिया आदि उपस्थित रहे।।

*******************************************

********************************************


