दो ट्रकों के बीच आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत एक ट्रक चालक की मौके पर हुई मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
Screenshot 2023 04 09 19 46 35 02 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 1

दो ट्रकों के बीच आज दोपहरआमने सामने जबरदस्त टक्कर हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी, की एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उक्त हादसा धरमजयगढ़ थाना अंतर्गत कोदवारीपारा के पास मुख्य मार्ग में हुई है। जहां ट्रक क्रमांक जेएच 02 एएल 6052 और एमएच 18 एए 8873 के बीच टक्कर हुई है। जिसमें ट्रक क्रमांक एमएच 18 के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दो ट्रकों के जबरदस्त भिड़ंत से चालक अपनी सीट पर ही चिपक गया था। जिसे क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया है। लेकिन तब तक चालक को निकाला गया तब तक ड्राइवर की मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस मृतक का शव पंचनामा भरकर जांच में जुट गई है ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment