दो ट्रकों के बीच आज दोपहरआमने सामने जबरदस्त टक्कर हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी, की एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उक्त हादसा धरमजयगढ़ थाना अंतर्गत कोदवारीपारा के पास मुख्य मार्ग में हुई है। जहां ट्रक क्रमांक जेएच 02 एएल 6052 और एमएच 18 एए 8873 के बीच टक्कर हुई है। जिसमें ट्रक क्रमांक एमएच 18 के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दो ट्रकों के जबरदस्त भिड़ंत से चालक अपनी सीट पर ही चिपक गया था। जिसे क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया है। लेकिन तब तक चालक को निकाला गया तब तक ड्राइवर की मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस मृतक का शव पंचनामा भरकर जांच में जुट गई है ।
दो ट्रकों के बीच आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत एक ट्रक चालक की मौके पर हुई मौत
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment