लोकप्रिय दैनिक रायगढ़ अंचल अखबार के संपादक महादेव पड़िहारी के बड़े भैय्या बासुदेव पड़िहारी पिता स्व. रामेश्वर पड़िहारी निवासी गोढ़ी बरभांठा तमनार का निधन उनके निवास स्थान पर हो गया वे तहसील कार्यालय तमनार जिला रायगढ़ में अर्जी नवीस ( लेखाकार) के पद पर पदस्थ थे उनकी कार्य कुशलता के कारण पूरे तमनार ब्लॉक के लोगों में खासी जान पहचान था वे गरीब जरूरतमंद लोगों की सहयोग हमेशा करते थे उनके अचानक स्वास्थ्य खराब होने के बाद रायगढ़ मेट्रो केयर हास्पिटल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया था उनके गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर रिफर कर दिया गया था वहीं रायपुर के डाक्टरों ने भी ज़बाब दे दिया जिसके बाद पुनः उनके निवास स्थान वापस लाया गया जिनका दिनांक 21/11/2022 भोर में वे अंतिम सांस लिये, उनके तीन पुत्र मुकेश ,कमलेश गणेश पड़िहारी दो पुत्री संध्या, भाई बहन सहित भरा परिवार है,वे महाकाल के चरणों अपना जीवन समर्पित करते हुए परमात्मा में समाहित होकर सदा के लिए परम सत्ता में विलीन हो गये।
ईश्वर उनकी आत्मा को चिरशान्ति तथा परिवार के परिजनो को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
ॐ शान्तिः शान्ति शान्ति।
दैनिक रायगढ़ अंचल अखबार के संपादक महादेव पड़िहारी के बड़े भैय्या का दुःखद निधन…
Updated On: November 22, 2022 6:16 am