थाना प्रभारी छाल निरीक्षक जितेन्द्र एसैया के नेतृत्व में छाल पुलिस द्वारा दिनांक 27अप्रेल को मुखबिर की सूचना पर धुल चौक छाल में संचालित ढाबे में रेड कार्रवाई किया गया । पुलिस को सूचना मिली थी कि ललेश कुमार चन्द्रा अपने ढाबे में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखा हुआ है, रेड कार्रवाई में पुलिस द्वारा 01 लीटर वाली पानी के बाटल तथा 05 लीटर वाली पीले रंग की जरिकेन में रखा हुआ 06 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है । आरोपी ललेश कुमार चन्द्रा पिता साहेब लाल चन्द्रा उम्र 38 साल निवासी ग्राम बांधापाली थाना छाल पर थाना छाल में आबकारी एक्ट की धारा 34(2)59(क) के तहत कार्रवाई कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।