घरघोड़ा थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत अमलीडीह के पास बस कंडक्टर ड्राइवर को 12 अगस्त 22 को मारपीट करने वाले आरोपी परमेश्वर राठिया, साहिल शर्मा, सतीश राठिया तीनो निवासी छैडोरिया एवं चैतन प्रधान निवासी डाकडाही थाना तमनार के द्वारा दुर्गा बस के कंडक्टर एवं ड्रायवर से रात्रि करीब 7.30 बजे अमलीडीह मेन रोड में उक्त चारो आरोपीयों के द्वारा लडाई झगडा किये थे। उक्त आरोपियों को थाना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।
दुर्गा बस के कंडक्टर एवं ड्रायवर के साथ मारपीट करने वाले आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर
Published On: August 23, 2022 7:42 pm