घरघोड़ा – ग्रामीण अंचल स्थित शासकीय हाईस्कूल – भालुमार ; विकासखण्ड घरघोड़ा की कक्षा दसवीं की छात्रा कु.गरिमा गुप्ता पिता-श्री नेहरू लाल गुप्ता,माता-श्रीमती भारती गुप्ता ने शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में आज हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिवार, स्कूल और गाँव सहित विकासखण्ड का मान बढ़ाया है।इनकी पढ़ाई के प्रति लगन और मेहनत आज रंग लायी है।पढ़ाई के साथ -साथ ये सभी गतिविधियों में हमेशा सक्रिय रहतीं हैं। इनकी सफलता को लेकर स्कूल के प्राचार्य श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, व्याख्याता सुश्री सुधा पण्डा,श्री विजय शंकर पटेल,श्रीमती वंदना सिदार, श्रीमती प्रमिला टोप्पो,श्री राम प्रसाद निषाद,सुश्री रीना मिंज,श्रीमती गंगोत्री राव मराठा,श्री दिग्पाल पटेल विज्ञान सहायक एवं श्री कार्तिक राम गुप्ता सहा.ग्रेड 02 सभी ने दी है।पूरा शालेय परिवार गरिमा की सफलता बधाई दी है।ग्रामीण क्षेत्र की इस सफलता पर विकासखण्ड के लोग भी हर्षीत एवं गर्व अनुभव कर रहे है।
दसवीं की छात्रा गरिमा गुप्ता ने 97 % अंक के साथ जिले में घरघोड़ा का मान बढ़ाया
Published On: May 14, 2022 8:12 pm