थाना प्रभारी ने कोटवारों को बताया उनके कर्तव्य, थाने में ग्राम कोटवारों की ली बैठक….

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायगढ़ ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर आज थाना प्रभारी कोतरारोड़ उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा थानाक्षेत्र के ग्राम कोटवारों को थाने बुलाकर उन्हें उनके कर्तव्यों के बारे में बताया गया । थाना प्रभारी ने कोटवारों को बताया कि वे राजस्व

IMG 20230418 WA0327

और पुलिस के कार्यों में सहयोगी हैं । ग्राम कोटवार को विशेष पुलिस अधिकारी का दर्जा दिया गया है । गांव की सुरक्षा के मद्देनजर ग्राम कोटवार की अहम भूमिका होती है । उन्होंने गांव में बाहर से आने जाने वालों की

IMG 20230418 WA0326

व्यक्तियों की सम्पूर्ण जानकारी मुसाफिर रजिस्टर में दर्ज करने और गांव में किसी प्रकार की घटना, दुर्घटना होने पर थाने में शीघ्र जानकारी देने कोटवारों को बताया गया और नियमित रूप से थाने आने निर्देशित किये । इस दौरान थाने की सहायक उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त व अन्य स्टाफ उपस्थित थे ।वहीं थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया ने थाने में आये कोटवारों को अपराध या दुर्घटना की सूचना पर त्वरित रूप से देने कोटवारों को प्रेरित किये जिससे प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा सके । थाना प्रभारी छाल ने कोटावारों को भेट स्वरूप रजिस्टर और पेन दिया गया ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment