52 पत्ती तास के साथ 8500 रुपए जप्त
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन में एडीशनल एसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुंजीपथरा जितेंद्र एसैया की सटीक मुखबिरी से समस्त स्टाफ के साथ मिलकर रेड कार्यवाही कर गेरवानी जंगल में हार जीत का दाव लगाकर 52 पत्ती तास खेल रहे 5 जुवारी को गिरफ्तार किया जिसके पास से नगद 8500 रुपए एवं तास जप्त किया गया जिसमें अपराध क्रमांक 65/23 धारा 13 जुवा एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया आरोपी निलंबर भट्ट , गोकुल सिदार , निर्मल कुमार अगरिया उम्र , दादूराम निराला , राजेश साहू , सभी निवासी गिरवानी के द्वारा हार जीत जुआ खेलते पाए जाने से नकदी रकम 8500 बावन पत्ती तास जप्त कर कार्यवाही किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जितेंद्र एसैया प्रधान आरक्षक अमित तिर्की भगवती रत्नाकर एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।