अनील कुमार गुप्ता नि. कमतरा थाना घरघोडा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके जयस्तंभ चैक घरघोडा में स्थित साज कम्प्यूटर एण्ड मोबाईल दुकान में दिनांक 03.04.2021 को रात्रि 09.00 बजे से 04.04.2021 के सुबह करीब 09.00 बजे के मध्य रात्रि कोई अज्ञात चोर दुकान के पीछे उपर का दरवाजा खोलकर अंदर घुसकर अंदर में रखे मोबाईल रियल मी 04 नग तथा टेक्नो 03 नग कुल 07 नग मोबाईल जुमला कीमति 58500 रू. को चोरी कर ले गया है। जिस पर अप.क्र. 94/2021 धारा 457, 380 भा.द.वि. का कायम कर माल मुल्जीम पतासाजी दौरान आरोपी दीपक भगत पिता सनतराम भगत उम्र 19 वर्ष तथा ताराचंद राठिया पिता लीलाधर राठिया उम्र 21 वर्ष दोनो सा. झगरपुर थाना लैलूंगा, जिला रायगढ़ (छ.ग.) को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी दीपक भगत से 02 नग रियल मी मोबाईल, 01 नग टेक्नो स्पार्क मोबाईल, 01 नग रियल मी नारजो मोबाईल कुल 04 नग मोबाईल कीमति 37000 रू. एवं आरोपी ताराचंद राठिया से 02 नग टेक्नो स्पार्क, 01 नग रियल मी नारजो मोबाईल कुल 03 नग मोबाईल कीमति 21500 रू. जुमला 07 नग मोबाईल कीमति 58500 रू. को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
थाना प्रभारी अमित सिंह के नेतृत्व में जय स्तंभ चौक स्थित साज मोबाईल दुकान में चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता , चोरों को सलाखों को पीछे धकेला ।। पूरा मामला जानने के लिए पढ़े पूरी खबर ।।
Published On: April 12, 2021 5:08 pm